PM मोदी के बाद NSA डोभल से मिले माइक पोम्पियो, ये मुद्दे होंगे अहम

नयी दिल्ली,अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बुधवार को मुलाकात करके द्विपक्षीय मसलों पर बातचीत की।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय मुद्दों पर सार्थक बातचीत हुयी। मोदी के दोबारा सत्ता की बागडोर संभालने के बाद यह उनकी पहली हाई प्रोफाइल बैठक है। पोम्पियो भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर मंगलवार रात यहां पहुंचे।

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के भारी बहुत सेे दोबारा सत्ता में आने को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर विशेष सम्मान की नजर से देखा जा रहा है और माना जा रहा है कि देश के तेज विकास के लिए भारत साहसी कमद उठा सकता है।

Related Articles

Back to top button