PM मोदी ने इजराइल के PM नेतन्याहू को जन्मदिन पर दी शुभकामनाएं

दीवाली की शुभकामनाओं के लिए भी धन्यवाद दिया

नयी दिल्ली ,  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं हैं। श्री मोदी ने दीपावली की हार्दिक शुभकामनाओं के लिए भी इजरायली प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया है।
प्रधानमंत्री ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा ,” मेरे प्यारे मित्र, दिवाली की हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। मैं आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। आपके अच्छे स्वास्थ्य और सफलता की कामना करता हूं। आने वाले वर्षों में भारत-इजराइल रणनीतिक साझेदारी निरंतर बढती रहे, यही कामना करता हूं।”
उल्लेखनीय है कि श्री नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा था ,” मेरे मित्र नरेन्द्र मोदी और भारत के लोगों को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं! प्रकाश का यह पर्व आपके महान राष्ट्र में आशा, शांति और समृद्धि लाए। इज़राइल और भारत एक साथ खड़े हैं। नवाचार, मित्रता, रक्षा और उज्जवल भविष्य में साझेदार।”
अमेरिका, इजरायल, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, ब्रिटेन, पाकिस्तान, और यूरोपीय संघ सहित अनेक देशों के नेताओं ने दीपावली के अवसर पर शुभकामनाएं दी थी।

Related Articles

Back to top button