PM मोदी ने उर्जित पटेल को लेकर दिया ये बयान…

नयी दिल्ली , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रिजर्व बैंक के गर्वनर उर्जित पटेल के आज अचानक इस्तीफा दिये जाने पर कहा कि वह उच्च कोटि के अर्थशास्त्री हैं और अब देश को उनकी काफी कमी खलेगी।

मोदी ने कहा कि श्री पटेल पूरी तरह पेशेवर और पूर्ण रूप से ईमानदार हैं। उनकी गहरी अंतरदृष्टि है और वृहद अर्थव्यवस्था पर जबरदस्त पकड़ है। उन्होंने अस्त व्यस्त बैंकिंग प्रणाली को दुरूस्त करने तथा उसमें अनुशासन लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि श्री पटेल लगभग 6 वर्ष तक रिजर्व बैंक के डिप्टी गर्वनर और गर्वनर रहे। उनके नेतृत्व में रिजर्व बैंक में वित्तीय स्थिरता आयी। वह अपने पीछे एक बड़ी विरासत छोड़ गये हैं और देश को उनकी काफी कमी खलेगी।

उल्लेखनीय है कि श्री पटेल ने आज अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया हालाकि उन्होंने कहा है कि वह व्यक्गित कारणों से पद छोड रहे हैं। उन्हें रघुराम राजन के बाद रिजर्व बैंक का गर्वनर बनाया गया था ।

Related Articles

Back to top button