नई दिल्ली,पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम को उनके 87वें जन्मदिन पर याद करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि वह एक ‘शानदार प्रेरक’ और महान राष्ट्रपति थे ।
कलाम का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को तमिलनाडु के रामेश्वरम में हुआ था और उन्होंने साल 2002 से 2007 तक देश के 11वें राष्ट्रपति के रूप में सेवा दी थी।
मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘ एक विशिष्ट शिक्षक, एक शानदार प्रेरक, एक अभूतपूर्व वैज्ञानिक और एक महान राष्ट्रपति डा. कलाम प्रत्येक भारतीय के दिल एवं मन में बसते थे । उनकी जयंती पर उनका स्मरण कर रहे हैं । ’’