नयी दिल्ली , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जानलेवा वायरस कोरोना से निपटने के लिए डाक्टरों और नर्सों तथा अन्य स्वास्थ्यकर्मियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा है कि इस समस्या के समाधान में किसी तरह की कसर नहीं छोड़ी जा रही है।
श्री मोदी ने आज सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा ,“ हमारे डाक्टर, नर्स और स्वास्थ्यकर्मी प्रयासों में जुटे हैं । वे लोगों की मदद कर रहे हैं। इनके योगदान को हमेशा याद रखा जायेगा। ” सरकार सभी को स्वस्थ रखने और कोरोना से संक्रमण के लक्षण वाले लोगों की देखभाल सुनिश्चित करने के लिए हर कदम उठा रही है।
उन्होंने कहा कि इस समस्या से निपटने के लिए सभी को एकजुट होकर समन्वित प्रयास करने की जरूरत है। इससे इस तरह की परिस्थितियों से निपटने में हमारे देश की मजबूत इच्छाशक्ति का पता चलता है। कोरोना से निपटने के लिए प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि अनेक लोग कोरोना की समस्या के समाधान के लिए प्रौद्योगिकी आधारित उपाय साझा कर रहे हैं। इन उपायों को माईगोवइंडिया पर भी साझा किया जाना चाहिए क्योंकि इससे बहुत लोगों की मदद होगी।