विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह असम के दौरे पर

गुवाहाटी , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को असम दौरे पर पहुंचे। दोनों नेता यहां अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

श्री मोदी आज सुबह यहां पहुंचे जबकि श्री शाह कल देर रात पहुंचे। केंद्रीय मंत्री राज्य के तीन दिवसीय दौरे पर हैं।

प्रधानमंत्री शिवसागर के जेरेंगा पठार में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे और यहां पार्टी के चुनावी वादे के अनुरूप एक लाख से अधिक लोगों को भूमि पट्टा का वितरण करेंगे। वह दोपहर में जाेरहाट आयेंगे।

श्री शाह शिलांग में पूर्वोत्तर परिषद की बैठक में भाग लेंगे। इसके बाद दोपहर में वह गुवाहाटी के समीप सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में आयुष्मान भारत केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा पुलिस बल कर्मियों को लाभार्थी कार्ड सौंपेंगे।

श्री शाह रविवार को कोकराझार में बीटीआर समझौते के पहले वार्षिक समारोह में हिस्सा लेंगे । इसके बाद वह नलबाड़ी में पार्टी की रैली को संबोधित करेंगे।

उल्लेखनीय है कि असम में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने हैं।

Related Articles

Back to top button