गुवाहाटी , ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन कार्यकर्ताओं ने नागरिकता;संशोधन विधेयक 2019 के विरोध में शुक्रवार शाम यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को काले झंडे दिखाये।
सुरक्षा बलों ने आसु कार्यकर्ताओं को यहां संगठन के मुख्य कार्यालय स्वाहिद न्यास में रोक कर रखा था लेकिन जब यहां से प्रधानमंत्री का काफिला गुजरा तो उन्हाेंने मोदी के खिलाफ नारेबाजी की और काले झंडे दिखाये।
आसु कार्यालय गुवाहाटी हवाई अड्डा से राजभवन के बीच के मार्ग पर स्थित है। प्रधानमंत्री राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे।
आसु राज्य में नागरिकता;संशोधन विधेयक 2019 के खिलाफ आंदोलन का नेतृत्व कर रहा है। इस आंदाेलन का साथ सौ से अधिक अन्य संगठन और सामान्य नागरिक दे रहे हैं।
इस विधेयक के तहत भारत में सात साल से रह रहे बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए हिंदुओं, सिखों, पारसियों, ईसाईयों, बौद्धों और जैनियों को यहां की नागरिकता प्रदान करने की बात कही गयी है।
लोकसभा ने आठ जनवरी को ध्वनिमत से यह विधेयक पारित कर दिया लेकिन यह राज्यसभा में लंबित है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को असम, अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा में कई विकास कार्यक्रमाें का उद्घाटन करेंगे तथा आधारशिला रखेंगे।