पीएम मोदी ने किया चैंपियंस का लोर्कापण

मोदी ने किया चैंपियंस का लोर्कापण

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने छोटे उद्योगों को प्रौैद्योगिकी और विपणन स्तर पर सहयोग देने के लिए सोमवार को चैपियंस -‘क्रिएशन एंड हार्मोनियस एप्लीकेशन ऑफ मार्डन प्रोसेसेज फॉर इंक्रीजिंग द आउटपुट एंड नेशनल स्ट्रेंथ’ पोर्टल का लोर्कापण किया।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि ये पोर्टल छोटी-छोटी इकाइयों की हर तरह से मदद कर उन्हें चैंपियन बनाएगा। चैंम्पियन्स पोर्टल को इन छोटी इकाइयों के लिए वन स्टॉप साल्यूशन माना जा रहा है। इस मौके सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्याेग मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे।

चैंपियन्स देश का पहला ऐसा पोर्टल है जिसपर छाेटे उद्योगों की समस्याओं काे निपटाने में मदद मिलेगी।

पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक से बने चैंपियंस पोर्टल का नियंत्रण एमएसएमई सचिव के कार्यालय में स्थित है और राज्यों में मंत्रालय के विभिन्न कार्यालयों को इससे जोडा गया है। अब तक 66 राज्यों में स्थानीय स्तर के नियंत्रण कक्ष बनाए जा चुके हैं जिन्हें इस पोर्टल से जोड़ दिया गया है। सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि कोई भी फाइल 72 घंटे से ज्यादा समय तक उनके पास नहीं रहनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button