जयपुर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के वास्तुशिल्प और सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने वाले राजधानी जयपुर में स्थित पत्रिका गेट का आज ऑनलाइन लोकार्पण किया।
श्री मोदी ने वर्चुअल समारोह में पत्रिका गेट को देशवासियों को समर्पित किया। इस अवसर पर उन्होंने राजस्थान प्रत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी के रचित ग्रंथ संवाद उपनिषद् और अक्षर यात्रा का विमोचन भी किया।
वर्चुअल समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विशिष्ट अतिथि के रुप में शामिल हुए जबकि श्री कोठारी ने समारोह की अध्यक्षता की।
इस गेट का निर्माण पत्रिका समाचार पत्र समूह द्वारा जवाहर लाल नेहरू मार्ग पर किया गया है जो प्रदेश के सभी इलाकों के वास्तुशिल्प और सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने वाले अनूठे स्मारक के रूप में है। पत्रिका समूह ने जयपुर विकास प्राधिकरण की ‘मिशन अनुपम’ योजना के तहत पत्रिका गेट का निर्माण कराया है।