हंगामा करने वाले शिक्षक को भेजी मानहानि की नोटिस

गोण्ड, विकास खण्ड-झंझरी में कार्यरत रहे खंड शिक्षा अधिकारी जैनेन्द्र कुमार गुप्ता ने हंगामा करने वाले शिक्षक प्रवीण कुमार व झूठी शिकायत करने वाले शिक्षक वीरेंद्र कुमार मिश्रा को मानहानि की नोटिस अपने वकील के माध्यम से भेजी है।

01 जनवरी 2020 को झंझरी की सहायक अध्यापिका अंजलि चौरसिया के शिक्षक पति प्रवीण कुमार स0अ0 प्रा0वि0 खैरम ललवाचक ,कटरा बाजार द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर शर्ट उतारकर प्रदर्शन करने एवं अनर्गल आरोप लगाने के मामले में खण्ड शिक्षा अधिकारी जैनेन्द्र कुमार गुप्ता ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से संबंधित शिक्षक प्रवीण कुमार को लीगल नोटिस भेजी है ।

प्रा0वि0 गौरिहाडीह में ही कार्यरत शिक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा को भी झूठा शिकायती पत्र भेजकर आरोप लगाने के कारण लीगल नोटिस भेजी है। नोटिस में मानहानि किये जाने आरोप लगाते हुए विधिक कार्यवाही की चेतावनी दी गयी है।विधिक सूचना का जबाब देने में विफल रहने पर 15 दिन बाद कार्यवाही करने की बात कही गयी है।

Related Articles

Back to top button