नई दिल्ली, मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार जताये हैं। पश्चिमी मध्य प्रदेश, विदर्भ और उत्तरी राजस्थान में इन दो दिनों के दौरान बारिश की सम्भावना है। इसके असर के कारण इन इलाकों से सटे उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।
फिलहाल इन दो दिनों में उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में सुबह व रात में घना कोहरा छाए रहने और कहीं-कहीं दिन में धूप नहीं निकलने के साथ कुहासा छाया रह सकता है। पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हुई, जबकि राज्य के उत्तरी इलाकों में मौसम सूखा रहा। कुछ जगहों पर धूप नहीं निकली और ‘कोल्ड डे’ बना रहा।
शनिवार की रात प्रदेश में सबसे कम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस बस्ती में दर्ज हुआ। गोरखपुर, आगरा, मेरठ, फैजाबाद, कानपुर, मुरादाबाद मंडलों में रात का तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया।