प्रधानमंत्री मोदी ने लाला लाजपत राय की जयंती पर श्रद्धांजलि दी
नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की जयंती पर उन्हें नमन किया।श्री मोदी ने ट्विटर पर लिखा, “मां भारती के वीर सपूत पंजाब केसरी लाला लाजपत राय को उनकी जयंती पर शत-शत नमन।
देश की आजादी के लिए प्राण न्योछावर करने की उनकी गाथा देशवासियों को सदैव प्रेरित करती रहेगी।”भारतीय स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय का जन्म 28 जनवरी 1865 को अभिभाजित भारत के पंजाब प्रांत के दुधिक (अब पाकिस्तान में) हुआ था।
30 अक्टूबर 1928 को लाहौर में साइमन कमीशन के खिलाफ आयोजित प्रदर्शन में लाठीचार्ज के दौरान लाला लाजपत राय बुरी तरह से घायल हो गए। इसके 18 दिनों बाद 17 नवंबर 1928 को उनका निधन हो गया।