मोहल्ला क्लीनिक पर प्रधानमंत्री मोदी ने उठाया ये बड़ा सवाल ?

नयी दिल्ली,  मोहल्ला क्लीनिक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा सवाल उठाया है ?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने केन्द्र की आयुष्मान भारत योजना लागू नहीं होने दिया और अगर दिल्ली का कोई निवासी बाहर जाकर बीमार पड़ जाए तो क्या मोहल्ला क्लीनिक उसके साथ जाएगा।

श्री मोदी ने राजधानी के द्वारका क्षेत्र में एक चुुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा,“ अगर दिल्ली सरकार ने आयुष्मान भारत योजना को लागू कर दिया होता तो दिल्ली का कोई भी नागरिक इसका फायदा ले रहा होता।”

आयुष्मान भारत योजना को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना भी कहा जाता है और इसका मकसद आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है। यह योजना प्रति परिवार प्रति परिवार पांच लाख रुपए का कवर देती है ताकि आर्थिक तौर पर कमजाेर लोग स्वास्थ्य सेवाओं तक आसानी से पहुंच बना सके।

श्री मोदी ने कहा कि दिल्ली में हो रहे विधानसभा चुनाव इस दशक के पहले चुनाव हैं और आज आप लोग जो निर्णय लेंगे उसी पर भारत की प्रगति निर्भर करेगी।

Related Articles

Back to top button