प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित, सीएम नितीश का लालू यादव पर बड़ा हमला
March 3, 2019
पटना, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद का नाम लिए बिना उनपर जमकर हमला बोला। बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार भी इस मामले मे पीछे नही रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में एनडीए के चुनावी अभियान की शुरूआत की। प्रधानमंत्री मोदी ने एनडीए की संकल्प रैली में हिस्सा लिया और विरोधियों पर जमकर बरसे।
प्रधानमंत्री मोदी ने लालू प्रसाद यादव का बिना नाम लिये कहा , ”चारे के नाम पर क्या-क्या हुआ है, ये बिहार के लोग बहुत बेहतर तरीके से जानते हैं। लूट खसोट, बेनामी संपत्ति की संस्कृति हमने बंद की। चौकीदार को गाली देने का कंप्टीशन चल रहा है। आप निश्चिंत रहिए आपका ये चौकीदार चौकन्ना है। देश पर बुरी नजर रखने वालों के लिए चौकीदार दीवार बनकर खड़ा है। जिन्होंने लूटा उनसे डंके की चोट पर वसूली हो रही है।”
वहीं मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि लालटेन युग से हम बिहार को बिजली युग में लायेंगे, अब न तो लोगों को भूत का डर है और न ही लालटेन की जरूरत है।
नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ लोग सिद्धांत के बिना राजनीति करते हैं। वो बोलने में ज्यादा विश्वास करते हैं। कुछ लोग कोई काम नहीं करते, सिर्फ धन अर्जित करते हैं।
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री जी हम आश्वस्त करते हैं कि हम 40 में से 40 सीटें जीतेंगे. कुछ लोग समाज का माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेंगे, लेकिन ऐसे लोगों से सावधान रहना है। रैली का नाम संकल्प रैली है और हमने आपलोगों की सेवा का संकल्प लिया है।”
प्रधानमंत्री मोदी के बिहार में एनडीए की सहयोगी जेडीयू नेता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एलजेपी नेता रामविलास पासवान भी रैली मे मौजूद रहे। नौ साल बाद ये पहला मौका है जब प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार ने एक साथ चुनावी सभा को संबोधित किया।