प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति से की मुलाकात, सौंपा इस्तीफा
News85WebMay 24, 2019
नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविदं को अपना इस्तीफा सौंपा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात कर उन्हें अपनी मंत्रिपरिषद का इस्तीफा सौंपा।
राष्ट्रपति भवन के अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। नई सरकार बनने तक उनसे पद पर बने रहने का आग्रह किया है।
इससे पहले, केंद्रीय मंत्रिमंडल की शुक्रवार शाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें 16वीं लोकसभा भंग करने की सिफारिश की गई। इस बैठक में वित्त मंत्री अरुण जेटली खराब स्वास्थ्य के चलते शामिल नहीं हो सके।
16वीं लोकसभा का कार्यकाल 3 जून को समाप्त हो रहा है। सत्रहवीं लोकसभा का गठन 3 जून से पहले किया जाना है और नये सदन के गठन की प्रक्रिया अगले कुछ दिनों में तब शुरू होगी जब तीनों चुनाव आयुक्त राष्ट्रपति से मिलेंगे और नव निर्वाचित सदस्यों की सूची सौपेंगे।