पीएम मोदी कल करेंगे सीएएनआई समुद्र के भीतर केबल परियोजना का उद्घाटन

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) द्वारा चेन्नई से अंडमान निकोबार तक समुद्र के भीतर आप्टिकल फाइबर केबल परियोजना का कल शुभारंभ करेंगे।

बीएसएनएल ने आज यहां जारी बयान में कहा कि 2312 किलोमीटर लंबी इस परियोजना से अंडमान निकाबार और उसके आसपास के द्वीप वाले इलाकों में सभी प्रकार की दूरसंचार सेवायें सुगम और तेज हो जायेगी। मोबाइल के लिय 4 जी सेवायें भी मिलने लगेगी। इसके अतिरिक्त इंटरनेट की स्पीड पहले के मुकाबले काफी अधिक हो जायेगी। चेन्नई से पार्ट ब्लेयर तक समुद्र के भीतर केबल बिछाने पर करीब 1225 करोड़ रुपये की लागत आयी है।

श्री मोदी कल सबुह इसका उद्घाटन करेंगे और इस कार्यक्रम को संचार, इलेट्राॅनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद भी संबोधित करेंगे।

Related Articles

Back to top button