बदायूं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्री ने बहुजन समाजपार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को अपनी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का न्योता दिया है.
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और केंद्र सरकार में मंत्री रामदास अठावले ने बदायूं में कहा कि मैं मायावती को अपनी पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया में शामिल होने का निमंत्रण देता हूं. मैं मायावती को अपनी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने और उनके नेतृत्व में काम करने को भी तैयार हूं. अगर मायावती मेरी पार्टी में शामिल होती हैं तो मैं उनके लिए मोदी सरकार में मंत्री पद दिलाने की पूरी कोशिश करूंगा.
रामदास अठावले ने मायावती को NDA सरकार में शामिल को निमंत्रण दिया था. उन्होंने कहा कि मायावती दलितों के लिए काम कर रही हैं और मेरी पार्टी भी दलितों के लिए काम कर रही है. मायावती को चाहिए कि वो दलित हितों के लिए हमारे साथ आकर NDA सरकार का हिस्सा बनें. उन्होंने कहा कि मैं बीएसपी के वरिष्ठ नेताओं से इस मामले में बात करूंगा और अगर मायावती चाहेंगी तो उनसे भी बातचीत को तैयार हूं.