Breaking News

पीएम मोदी को मिला UN का सबसे बड़ा सम्मान…

न्यूयॉर्क, संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों को सबसे बड़ा पर्यावरण सम्मान ‘चैंपियंस ऑफ द अर्थ’ दिया है। मोदी को यह सम्मान पॉलिसी लीडरशिप कैटेगरी में मिला. इंटरनेशनल सोलर अलायंस और पर्यावरण के मोर्चे पर कई महत्वपूर्ण कार्यों के लिए यूएन ने यह अवॉर्ड दिए.

कौन बनेगा करोड़पति -सीजन 10 को मिला, पहला करोड़पति, जानिये कितने करोड़ जीते ?

अखिलेश यादव ने बीजेपी द्वारा उनकी छवि खराब करने की अफवाह पर दी, जबर्दस्त प्रतिक्रिया

 अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन के नेतृत्व और 2022 तक भारत को एकल इस्तेमाल वाले प्लास्टिक से मुक्त कराने के संकल्प को लेकर उन्हें यह सम्मान दिया गया है. उनके अलावा पांच अन्य व्यक्तियों और संगठनों को इससे सम्मानित किया गया है.

अखिलेश यादव के मुलायम सिंह को चाटा मारने का हुआ खुलासा, बीजेपी ने कैसे फैलाया झूठ, देखिए वीडियो

जाति, पंथ, मजहब की राजनीति को खत्म करेगी, नवगठित नागरिक एकता पार्टी

संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के मुताबिक, “इस साल के पुरस्कार विजेताओं को आज के समय के कुछ बेहद ज़रूरी पर्यावरणीय मुद्दों से निपटने के लिए साहसी, इनोवेशन और कोशिश करने के लिए सम्मानित किया जा रहा है.”नीतिगत नेतृत्व की श्रेणी में फ्रेंच राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों और मोदी को संयुक्त रूप से इस सम्मान के लिए चुना.