PM मोदी ने यूपी के 60 हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का किया शिलान्यास

लखनऊ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में हिस्सा लिया. यहां पीएम मोदी ने नींव के पत्थर पर हस्ताक्षर करके प्रदेश की 60 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का एक साथ शिलान्यास किया.
उधर पीएम मोदी के आगमन को देखते हुए गोमती नगर को किले में तब्दील कर दिया गया, जबकि हवाईअड्डे से लेकर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान तक सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई.
पीएम मोदी ने जिन 60 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास किया, इनमें टीसीएस नोएडा में आईटी/आईटीईएस सेंटर की स्थापना शामिल है. पूरा प्रोजेक्ट 2300 करोड़ का होगा. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इससे लगभग 30 हजार लोगों को रोजगार मिलने की बात कही जा रही है. इसके अलावा बिजनौर में सीमेंट प्लांट, बरेली में प्रोसेसिंग यूनिट और गोरखपुर में इंटिग्रेटेड स्टील प्लांट और हरदोई में इंटीग्रेटेड पेंट प्लांट का शिलान्यास करेंगे.