ग्रेटर नोएडा में बनेगा, विश्वस्तरीय राष्ट्रीय पुलिस विश्वविद्यालय
September 19, 2019
नयी दिल्ली, ग्रेटर नोएडा में विश्वस्तरीय राष्ट्रीय पुलिस विश्वविद्यालय (एनपीयू) की स्थापना की जाएगी ।
गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि ग्रेटर नोएडा में विश्वस्तरीय राष्ट्रीय पुलिस विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी । इसमें पुलिस विज्ञान
और संबंधित क्षेत्र में शिक्षा और अनुसंधान की अत्याधुनिक व्यवस्था की जाएगी।
गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बहुविषय वाला विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा के टेक जोन में आईटी पार्क में स्थित 100 एकड़ के भूखंड में
स्थापित किया जाएगा।
बयान में कहा गया कि ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (जीएनआईडीए) ने 371 करोड़ रुपये की रियायती दर के साथ 90 वर्ष के
पट्टे पर जमीन दी है।
गृह मंत्रालय ने कहा कि सरकार के प्राथमिक एजेंडे में पुलिस विज्ञान, फॉरेंसिक विज्ञान, साइबर फॉरेंसिक, अपराधशास्त्र, अपराध न्याय,
जोखिम प्रबंधन और संबंधित क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता की शिक्षा, अनुसंधान और वजीफे के साथ अत्याधुनिक राष्ट्रीय पुलिस विश्वविद्यालय की
स्थापना करना है।
इसमें छात्रों के लिए औपचारिक शिक्षा कार्यक्रम के तहत स्नातक, परास्नातक और शोध डिग्री के साथ ही पुलिस विज्ञान, साइबर फॉरेंसिक,
अपराध शास्त्र, अपराध न्याय, फॉरेंसिक विज्ञान, जोखिम प्रबंधन और संबद्ध विषयों के विशेषीकृत क्षेत्र में पीजी डिप्लोमा प्रदान किए जाएंगे ।
#उत्तरप्रदेश #पुलिसकर्मी #police 2019-09-19