लखनऊ, फिल्मी पुलिस से भी बद्तर इमेज वाली यूपी पुलिस, पत्रकार की निर्मम हत्या के बाद शायद जाग गई है।
उसने पत्रकार राधेश्याम शर्मा की हत्या के आरोप में नामजद एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
सूत्रों के अनुसार, उसने पत्रकार राधेश्याम शर्मा की हत्या के आरोप में नामजद दो अभियुक्तों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
दूसरे अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें जगह-जगह दबिश दे रही हैं और डॉग स्क्वॉड को भी लगा दिया गया है।
पुलिस ने मृतक के बेटे अजय शर्मा की तहरीर पर गांव के ही तेज प्रताप सिंह और रामगोपाल सिंह के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया
है।
जिले के हाटा कोतवाली के सिकटिया गांव के टोला बनटोलवा निवासी 55 वर्षीय राधेश्याम शर्मा एक दैनिक अखबार के पत्रकार थे।
वह गांव के बगल में सोहसा पट्टी गौसी स्थित अंजुमन बालिका इंटर कॉलेज में शिक्षक भी थे।
गुरुवार की सुबह वह घर से स्कूल पढ़ाने जा रहे थे।
वह दुबौली गांव के किनारे सुनसान जगह पर पहुंचे थे कि पहले से घात लगाए अज्ञात बदमाशों ने पत्रकार की बाइक रोक गला रेतकर हत्या
कर दी।
शोर सुनकर अगल-बगल के खेतों में काम करने वाले लोग मौके पर पहुंचे, मगर तब तक हत्यारे फरार हो गए।
घटना की खबर के बाद पुलिस-प्रशासन हरकत में आया।
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्रा के अनुसार, पुलिस ने मृतक के बेटे अजय शर्मा की तहरीर पर गांव के ही 2 लोगों के खिलाफ नामजद
मुकदमा दर्ज कर लिया और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें और डॉग स्क्वॉड को भी लगा दिया गया है।
पुलिस ने शाम को एक आरोपी रामगोपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरे आरोपी के घर से डाग स्क्वॉड की निशानदेही पर खून लगे
कपड़े बरामद किए हैं।
Back to top button