पुलिस ने ट्रक पर लदी भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ चालक को किया गिरफ्तार

अररिया, बिहार में अररिया जिले के नगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने ट्रक पर लदी भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ चालक को गिरफ्तार कर लिया।

उत्पाद अधीक्षक अमरेश कुमार ने मंगलवार को यहां बताया कि टॉल प्लाजा पर सोमवार की देर रात एक ट्रक को रोककर तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान ट्रक से 3923 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी। बरामद शराब पश्चिम बंगाल के मालदह से बिहार के मुजफ्फरपुर की ओर ले जायी जा रही थी। बरामद शराब की कीमत करीब 40 लाख रुपये है।

श्री कुमार ने बताया कि ट्रक चालक मालदह निवासी दिलीप कुमार गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

Related Articles

Back to top button