Breaking News

पीट-पीट कर हत्या करने वाले तीन आरोपियों को, पुलिस ने 24 घंटे मे किया गिरफ्तार

लखनऊ,  उत्तर प्रदेश में देवरिया के खामपार क्षेत्र युवक की पीट.पीट कर करने के आरोप में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर तीन आरोपियों को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार शाम यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंगलवार को नेवादा गांव क्षेत्र के परसिया छितनी सिंह निवासी उमाशंकर शाह का शव मिला था। पुलिस ने मृतक के पिता रसायन शाह की तहरीर पर रमजान अलीए सीतारामएबालेश्वर निवासी ग्राम परसिया छितनी सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही थी। पुलिस ने सूचना के आधार पर तीनों आरोपियों को हरेराम चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने पुरानी रंजिश में उमाशंकर शाह को बांस के फट्टे से पीट.पीट कर हत्या कर शव को ग्राम नेवादा के सिवान में फेंक दिया था। गिरफ्तार आरोपियों ने जुर्म स्वीकार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बाॅस के फट्टों को बरामद कर लिया।