Breaking News

पुलिस ने युवक को छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने पर किया गिरफ्तार

नोएडा,  दादरी पुलिस ने एक युवक को एक छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने आज यहां बताया कि 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा कल शाम को ट्यूशन पढ़ने के लिए कस्बा दादरी में जा रही थी। सिंह ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक के पास अमित भाटी नामक युवक ने छात्रा के साथ कथित अश्लील हरकत की।

उन्होंने बताया कि इस बाबत छात्रा के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि अमित छात्रा का काफी दिनों से पीछा कर रहा था, तथा कल शाम को उसने उसके साथ अश्लील हरकत की। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आज अमित भाटी को गिरफ्तार कर लिया है।