पूर्व मंत्री और उनके पति को पुलिस ने हिरासत में लिया

हैदराबाद . आंध्र प्रदेश में तेलुगू देशम पार्टी की पूर्व मंत्री भूमा अखिला प्रिया और उनके पति भार्गव राम को सिकंदराबाद के बोवेनपल्ली में मंगलवार रात तीन भाईयों के अपहरण मामले में पुलिस ने बुधवार को हिरासत में ले लिया।

कुछ अज्ञात लोगों ने पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी प्रवीण राव और उनके दो भाईयों-सुनील राव और नवीन राव का कल रात अपहरण कर लिया था। अपहरणकर्ताओं ने दावा किया था कि वे आयकर विभाग से हैं तथा वे अपने साथ अपहृतों के लैपटॉप और मोबाइल फोन भी ले गये थे।
सूत्रों के मुताबिक अखिला के परिवार के सदस्यों तथा प्रवीण के बीच जमीन विवाद है। अपहरण का मूल कारण उसी जमीन विवाद को बताया जा रहा है।
सूत्रों ने बताया कि अपहरण मामले में पूर्व मंत्री की भूमिका होने के आरोपों को देखते हुए बोवेनपल्ली पुलिस ने श्रीमती प्रिया और उनके पति को हिरासत में लिया है तथा उनसे पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Back to top button