काहिरा, मिस्र के उत्तरी सिनाई प्रांत में पुलिसकर्मियों ने मुठभेड़ के दौरान 18 आतंकवादियों को मार गिराया।
.गृह मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा तंत्र को उत्तरी सिनाई के बीर अल-अब्द शहर में आतंकवादी तत्वों के एक ठिकाने के बारे में जानकारी मिली।
मंत्रालय ने कहा कि पुलिस बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी में 18 आतंकियों की मौत हो गयी। बाद में घटनास्थल से 13 स्वचालित राइफल, तीन बम और दो विस्फोटक बेल्ट बरामद किये गये हैं।
पिछले दिनों उत्तरी सिनाई क्षेत्र में एक आतंकवादी विस्फोट में एक सैन्य अधिकारी और आठ सैनिकों के मारे जाने के दो दिन बाद यह हमला हुआ है। मिस्र आतंकवाद का मुकाबला 2013 में दिवंगत राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी को अपदस्थ करने के बाद से कर रहा है।