देवरिया में पुलिस क्षेत्राधिकारी समेत पुलिसकर्मी व आशा कार्यकत्री कोरोना संक्रमित

देवरिया, उत्तर प्रदेश के देवरिया में बुधवार को एक पुलिस क्षेत्राधिकारी समेत दो पुलिसकर्मी तथा एक आशा कार्यकत्री की रिपोर्ट काेरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 288 हो गई है।

आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि रूद्रपुर सर्किल के पुलिस क्षेत्राधिकारी और एक पुलिसकर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इसके साथ ही एक आशा कार्यकत्री भी संक्रमित पाई गई है। जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 288 हो गई है। इसमें से 187 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि पांच की अब तक मौत हो चुकी है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डाॅ0 आलोक पांडेय ने बताया कि दोनों पुलिस कर्मियों को गोरखपुर मेडिकल कालेज भेजा जा रहा है। दोनों के संपर्क में रहे सभी लोगों की सूची बना कर उनके सैंपल की जांच कराई जाएगी। इसमें विभाग के आला अधिकारी भी शामिल हैं। इसके अलावा रुद्रपुर के रामगोनाह सूरतपुरा की आशा कार्यकत्री भी कोराना पांजिटिव मिली है। इसके पहले रुद्रपुर में तैनात एक सिपाही, एक लैब टैक्शियन और सफाईकर्मी भी संक्रमित पाया गया था। इसमें सिपाही इलाज कराकर लौट चुका है।

Related Articles

Back to top button