Breaking News

अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के चेयरमैन को पुलिस ने उठाया, कांग्रेसियों ने थाने पर डेरा डाला

लखनऊ, उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के चेयरमैन शाहनवाज़ आलम को सोमवार रात लखनऊ की हजरतगंज पुलिस ने उस समय उठा लिया जब वह कार से कहीं जा रहे थे।

विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि श्री आलम को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के विरोध में पिछले साल लखनऊ में भड़की हिंसा के मामले में गिरफ्तार किया गया है। हालांकि पुलिस अधिकारी इस बारे में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।

कांग्रेसी नेता को मुख्यमंत्री आवास के निकट गोल्फ लिंक अपार्टमेंट के सामने से उस समय उठाया गया जब वह कार से कहीं जा रहे थे। गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना समेत कई कांग्रेसी हजरतगंज कोतवाली पहुंच गये और अधिकारियों से श्री आलम के गिरफ्तारी की वजह पूछी।

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता ललन कुमार ने बताया कि पुलिस अधिकारी आलम को देर रात तक हिरासत में रखे हुये थे। कांग्रेसी गिरफ्तारी के विरोध में थाने के आसपास डेरा डाले हुये हैं।