Breaking News

पुलिस ने मवेशियों से भरे दो ट्रक को किया जब्त

जमुई, बिहार में जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र से पुलिस ने मवेशियों से भरे दो ट्रक को जब्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यहां बताया कि सूचना मिली थी दो ट्रक में मवेशियों को भरकर गया के शेरघाटी से झारखंड एवं पश्चिम बंगाल के रास्ते बंगलादेश भेजा जा रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस ने बुधवार की रात सिकंदरा-जमुई मुख्य मार्ग के तीन पुलिया के समीप मवेशी लदे दो ट्रक को पकड़ लिया गया। मौके से तस्कर के सहकर्मी रोहतास जिले के बिक्रमगंज निवासी मकसूद खान को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि, दोनों ट्रक चालक फरार हो गये। पूछताछ के क्रम में मकसूद ने बताया कि वह गया जिले के आमस निवासी नासिर कमर के कहने पर यह काम करता है।

सूत्रों ने बताया कि दोनों ट्रक से 37 गाय और सात बैल को जब्त किए गए हैं। बरामद मवेशियों को चंद्रदीप थाने के आढा गांव में मवेशी लाइसेंसधारी मोहम्मद अरशद हाजी के परिसर में रखा गया है। गिरफ्तार सहकर्मी मकसूद खान के बयान पर मुख्य तस्कर मोहम्मद नासिर कमर के अलावा अन्य पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है।