गुजरात के साबरमती जेल में पुलिसकर्मी और कैदी दोनों संक्रमित

अहमदाबाद , गुजरात में अहमदाबाद के साबरमती केंद्रीय जेल में रविवार को दो पुलिसकर्मी तथा एक कैदी में कोराना वायरस (कोविड-19) का संक्रमण पाये जाने के बाद इस जेल के कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16 हो गयी है।

पुलिस ने बताया कि कोरोना संक्रमित कैदियों के संपर्क आने के बाद कोरोना जांच में दो पुलिसकर्मियों और एक कैदी में इस वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। कैदी का सिविल अस्पताल में और पुलिसकर्मियों का समरस हॉस्टल के कोविड सेंटर में उपचार किया जा रहा है।

इससे पहले छह मई को साबरमती केंद्रीय जेल के कोरोना संक्रमित दो पुलिसकर्मियों को महानगरपालिका संचालित सरदार वल्लभभाई पटेल (एसवीपी) अस्पताल में, जबकि कोरोना संक्रमित चार कैदियों को उसी दिन और पांच कैदियों को एक मई को तथा दो कैदियों को 28 अप्रैल को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Related Articles

Back to top button