हरदोई, उत्तर प्रदेश के हरदोई में रविवार को मतदान कराने के लिए रवाना हो रही पोलिंग पार्टी स्थल के बाहर खड़ी मोटरसाइकिलों में आग लगने से अफरातफरी मच गयी। इस हादसे में करीब 35 से अधिक मोटरसाइकिलें जलकर राख हो गयी।
अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि हरदोई में शहर कोतवाली इलाके में आर आर इंटर कालेज के अंदर से सोमवार को होने वाले मतदान को लेकर पोलिंग पार्टिया रवाना हो रही थी। अचानक बाहर मोटरसाइकिलों में आग लगने के शोर से अफरातफरी मच गयी।
आग लगने से 35 से अधिक मोटरसाइकिल आग लगने से जलकर राख हो गई हैं। आग की चपेट मेें आकर एक कार भी जल गई। आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया है। मौके पर पहुंची दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। हादसे में किसी जनहानि की सूचना नहीं है।