यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2019 के परिणाम घोषित….
June 20, 2019
नई दिल्ली, पॉलीटेक्निक में दाखिले के लिए हुई संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद का परिणाम आज जारी हो गया. परिषद के सचिव एसके वैश्य के मुताबिक आज गुरु गोविंद सिंह मार्ग स्थित संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद कार्यालय से परीक्षा परिणाम घोषित किया गया.
जेईईसीयूपी 2019 के परिणामों की आधिकारिक घोषणा होने के बाद अब अभ्यर्थी संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.org पर देख सकते हैं. काउंसलिंग प्रक्रिया जून 2019 के अंत तक शुरू होगी. कुल पांच काउंसलिंग सत्र होंगे. गौरतलब है कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा 26 मई को 3 बजे से 5 बजे तक आयोजित हुई थी.
इससे पहले जेईईसीयूपी ने 15 जून को आसंर की जारी किया था. यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा 2019 पास करने के बाद आवेदकों को यूपी के विभिन्न टेक्निकल संस्थानों के डिप्लोमा कोर्सेस में दाखिला मिलेगा.संयुक्त प्रवेश परीक्षा 931 केंद्रों पर हुई थी और इसमें 4,36,715 अभ्यर्थी शामिल हुए थे.