चेन्नई, तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में कोरोना वायरस के मामले 14,000 से अधिक हो गये हैं और इस बीच ग्रेटर चेन्नई निगम के आयुक्त प्रकाश ने सोमवार को आश्वस्त किया कि अगले दो सप्ताह में सकारात्मक बदलाव देखे जा सकते हैं।
श्री प्रकाश ने यहां संवाददाताओं से कहा कि शहर में जनसंख्या घनत्व अधिक होने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा, “हम कोरोना वायरस के प्रसार पर नियंत्रण के लिए सभी तरह के उपाय कर रहे हैं और अगले दो सप्ताह में सकारात्मक बदलाव देखे जा सकते हैं। ”
चेन्नई में भी लॉकडाउन बढ़ गया है और यहां कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। शहर में अभी तक कोरोना वायरस के 14,802 मामले सामने आ चुके हैं। चेन्नई के रोयापुरम में कोरेाना वायरस के सबसे अधिक 2,737 मामले सामने आये हैं। इसके बाद कोडाम्बक्कम में 1,798 एवं तेयनमपेट में 1,662 मामले सामने आये हैं।