पांच दिन बाद जेल से रिहा हुये, पत्रकार प्रशांत कनौजिया
June 12, 2019
लखनऊ , उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया में कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले पत्रकार प्रशांत कनौजिया को उच्चतम न्यायालय के निर्देश के एक दिन बाद बुधवार को लखनऊ जिला कारागार से रिहा कर दिया गया।
लखनऊ की एक अदालत ने 20 -20 हजार के दो मुचलकों अलावा कुछ शर्तो के साथ श्री कनौजिया को रिहा करने का आदेश दिया। जेल से पांच दिन बाद पत्रकार को रिहा किया गया। उन पर आरोप है कि उन्होने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की छवि खराब करने का काम किया।
कनौजिया को शनिवार को दिल्ली स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया था। पत्रकार की पत्नी ने जगीशा अरोड़ा ने उच्चतम न्यायालय में इस गिरफ्तारी को चुनौती देते हुये याचिका दायर की थी। उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को पत्रकार को रिहा करने के निर्देश दिये थे।