उन्होंने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति पर विशेष बलों के एक सैनिक की हत्या, कानून प्रवर्तन अधिकारियों के खिलाफ बल प्रयोग, अशांति और बंधक बनाने का आरोप हैं।
श्री डीझामशितोव ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति पर हथियारों और गोला.बारूद की तस्करी करने का भी शक जाहिर किया है।
इसके अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए समिति के प्रमुख ओरोज़बेक ओपुम्बेव ने पहले ही कहा था कि श्री अताम्बेव सरकार का तख्ता पलटना चाहते थे।
उन्होंने कहा उनकी मंशा तख्तापलट करने की थी। मैं आधिकारिक तौर पर यह बता रहा हूंं।
श्री अताम्बेव को बिशकेक के पास कोइ.ताश गांव में उनके समर्थकों द्वारा किये गये कड़े विरोध के बाद पिछले सप्ताह उन्हें हिरासत में लिया गया था।
श्री अताम्बेव को मिले विशेषाधिकार भ्रष्टाचार के आरोपों के मद्देनजर जून में हटा दिये गये थे। वह वर्ष 2011 से 2017 तक राष्ट्रपति पद पर आसीन रहे। पूर्व राष्ट्रपति 26 अगस्त तक हिरासत में रहेंगे।