प्रतीक यादव ने अपर्णा यादव को लेकर किया ये चौकाने वाला एलान

लखनऊ, प्रतीक यादव और उनकी पत्नी अपर्णा यादव के वैवाहिक जीवन में गंभीर तनाव सामने आया है। प्रतीक यादव ने सार्वजनिक रूप से ऐलान किया है कि वह अपर्णा यादव से तलाक लेने जा रहे हैं। इस संबंध में उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा कर अपनी बात रखी है।

प्रतीक यादव ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट iamprateekyadav से पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि वह जल्द से जल्द तलाक की प्रक्रिया पूरी करना चाहते हैं। पोस्ट में उन्होंने यह स्पष्ट किया कि वह अब इस रिश्ते को आगे नहीं बढ़ाना चाहते और अलग होने का फैसला कर चुके हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट में प्रतीक यादव ने अपनी पत्नी पर तीखे आरोप लगाए हैं। उन्होंने अपर्णा यादव को “स्वार्थी महिला” बताते हुए लिखा कि उनकी वजह से उनका पूरा परिवार बिखर गया। प्रतीक के अनुसार, उनकी पत्नी के व्यवहार ने पारिवारिक रिश्तों में कड़वाहट और दूरी पैदा कर दी।

प्रतीक यादव ने आरोप लगाया कि अपर्णा यादव केवल अपनी प्रसिद्धि, प्रभाव और सार्वजनिक पहचान बढ़ाने में लगी रहीं। उन्होंने कहा कि निजी रिश्तों और पारिवारिक मूल्यों की अनदेखी की गई, जिससे उनका वैवाहिक जीवन लगातार तनावपूर्ण होता चला गया।

फिलहाल इस पूरे मामले पर अपर्णा यादव की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। प्रतीक यादव की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है

Related Articles

Back to top button