कश्मीर में एहतियातन कर्फ्यू लगाया गया

कश्मीर में एहतियातन कर्फ्यू लगाया गया

श्रीनगर, अगलाववादियों तथा पाकिस्तान प्रायोजित समूहों की पांच अगस्त को काला दिवस मनाने की योजना की खुफिया सूचना मिलने के बाद प्रशासन ने कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर सहित कश्मीर घाटी में कर्फ्यू लगा दिया है।

उल्लेखनीय है कि पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर से संंबंधित संविधान के अनुच्छेद 370 तथा 35 ए को समाप्त करने और राज्य को जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख नामक दो केंद्र शासित प्रदेश बनाये जाने की पहली बरसी है। कश्मीर घाटी के सभी जिलायुक्तों को प्रदर्शन और अन्य रैलियों पर आज से दो दिनों तक पाबंदी लगाने के आदेश दिया गया है।

प्रदेश के प्रमुख राजनीतिक दलों ने इस दिन को काला दिवस के तौर पर मनाने की घोषणा की है, जबकि कुछ संगठनों ने केंद्र सरकार के इस फैसले को गैर कानूनी तथा असंवैधानिक करार देते हुए रैलियां निकालने की घोषणा की है। भारतीय जनता पार्टी ने हालांकि इस दिन घाटी में समारोह आयोजित करने का निश्चय किया

पाबंदियों का सख्ती से पालन करवाने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों तथा पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है।

Related Articles

Back to top button