Breaking News

नेताओं ,मंत्रियों और विधायकों के आवास में लगने लगे प्री पेड मीटर

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मंत्रियों ,विधायकों ,नेताओं और नौकरशाहों पर बकाया 13 हजार करोड़ रूपये के बिजली बिल की उगाही के लिये उनके सरकारी आवासों पर शुक्रवार से प्री पेड बिजली मीटर लगने की शुरूआत हो गई ।

शुरूआत बिजली मंत्री श्रीकांत शर्मा के आवास से हुई । उनके आवास पर जब प्री पेड मीटर लगाया जा रहा था,उसवक्त बिजली विभाग के प्रमुख सचिव अरविंद कुमार भी मौजूद थे ।

श्रीकांत शर्मा ने कहा कि बकाये के भुगतान के लिये किश्त में जमा कराने का विकल्प दिया गया है ।