नेताओं ,मंत्रियों और विधायकों के आवास में लगने लगे प्री पेड मीटर


लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मंत्रियों ,विधायकों ,नेताओं और नौकरशाहों पर बकाया 13 हजार करोड़ रूपये के बिजली बिल की उगाही के लिये उनके सरकारी आवासों पर शुक्रवार से प्री पेड बिजली मीटर लगने की शुरूआत हो गई ।