राष्ट्रीय साईबर सुरक्षा नीति 2020 का प्रारुप तैयार
February 17, 2020
नयी दिल्ली , राष्ट्रीय साईबर सुरक्षा समन्वयक राजेश पंत ने कहा कि राष्ट्रीय साईबर सुरक्षा नीति 2020 का प्रारुप तैयार कर लिया गया है और इसे जल्दी केंद्रीय मंत्रिमंडल के समक्ष मंजूरी के लिये रख दिया जाएगा।
श्री पंत ने भारतीय उद्योग एवं वाणिज्य मंडल के एक कार्यक्रम में यह जानकारी देते हुए कहा कि डिजिटल भुगतान प्रणाली काे मजबूत करने के उद्देश्य को ध्यान में रखकर सरकार भुगतान के लिए द्विस्तरीय प्रक्रिया से आगे सोच रही है। इसमें उपभोक्ता के चेहरे, आंख की पुतली और स्थान का सत्यापन शामिल करने के बारे में विचार विमर्श किया जा रहा है।
उन्हाेंने इंडीसेक-साईबर एंड इंटरनल सिक्योरिटी कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि बहुस्तरीय सत्यापन प्रणाली का परीक्षण किया जा रहा है और इसे अनुमोदन मिलते ही लागू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय साईबर सुरक्षा नीति 2020 के प्रारुप को संबंधित मंत्रालय के पास विचार के लिए भेजा गया था और इसे अंतिम रुप दिया जा रहा है। इसके बाद कुछ प्रमुख मंत्रालय इसका मूल्यांकन करेंगे और फिर इसे मंजूरी के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैैठक में रख दिया जाएगा। नीति का उद्देश्य देश की समृद्धि के लिए सुरक्षितए भरोसेमंद और जीवंत साईबर माहौल बनाना है।