अंकारा, तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर रेस्तरां, थिएटर, सिनेमा, स्विमिंग पूल और सैलून्स को लेकर नये प्रतिबंधों की घोषणा की है।
अब ये सभी रात 10 बजे तक ही संचालित हो सकते हैं। श्री एर्दोगन ने कहा, “हमें मास्क पहनना, सामाजिक दूरी और स्वच्छता उपायों का कड़ाई से पालन करना चाहिए। इसके अलावा हम सरकारी एजेंसियों और निजी क्षेत्र में काम करने की समय सीमा निर्धारित कर रहे हैं।
कैफे, रेस्तरां, शादी के सैलून, थिएटर, सिनेमा, स्विमिंग पूल, सैलून के खुलने का समय रात 10 बजे तक तय किया गया है।”