कानपुर, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने दो दिवसीय दौरे पर आज कानपुर पहुंच गए हैं।
42 मिनट देरी से चकेरी एयरपोर्ट पर उतरने के बाद कानपुर के पनकी स्थित पीएसआइटी में आयोजित अंतरराष्ट्रीय
कांफ्रेस में शामिल होने बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे हैं । ”
यहां बांग्लादेश,ओमान,सिंगापुर समेत अन्य देशों से शिक्षाविद व वैज्ञानिक व्याख्यान देंगे।
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल हैं।
पीएसआइटी के बाद राष्ट्रपति छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में आयोजित एल्युमिनाई मीट में शामिल होंगे और
चार घंटे तक रहेंगे।
इसके बाद नगर निगम जाएंगे जहां पर उनका अभिनंदन किया जाएगा और वह से सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे।