राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरे कार्यकाल के लिए रिपब्लिकन पार्टी का नामांकन स्वीकार किया

ट्रंप ने दूसरे कार्यकाल के लिए रिपब्लिकन पार्टी का नामांकन स्वीकार किया

वाशिंगटन, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने नवम्बर में इसी पद के लिए होने वाले चुनाव के मद्देनजर रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद का नामांकन आधिकारिक तौर पर स्वीकार कर लिया। श्री ट्रम्प अगर विजयी होते हैं तो यह राष्ट्रपति के रूप में उनका लगातार दूसरा कार्यकाल होगा।

श्री ट्रंप ने रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन (आरएनसी) में गुरुवार को व्हाइट हाउस के ‘साउथ लॉन’ में नामांकन स्वीकार किया। इस दौरान उन्होंने कहा, “मेरे प्यारे देशवासियों गहरे आभार और असीमित आशावादी दिल के साथ मैं आज रात अमेरिका के राष्ट्रपति पद के नामांकन को स्वीकार करता हूं।”

श्री ट्रंप ने कहा कि अगर उनके ‘कमजोर’ डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंदी जो बिडेन के तीन नवंबर को जीत हासिल कर लेते हैं तो वह अमेरिका को बर्बाद कर सकते हैं। उन्होंने दावा किया कि वह अमेरिकी लोगों और श्री बिडेन की जीत रूपी आपदा के बीच खड़े हैं।

उन्होंने कहा, “यह चुनाव तय करेगा कि क्या हम अमेरिका के सपनों को साकार कर पाते हैं।”

श्री ट्रम्प के भाषण के दौरान व्हाइट हॉउस के बाहर कुछ प्रदर्शनकारी भाषण को बाधित करने की मंशा से इकट्ठा हुए थे जिनमें से अधिकांश ने कोरोना के नियमों का उल्लंघन करते हुए मास्क नहीं पहने हुए थे और ना ही सामाजिक दूरी बनाए रखी थी।

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए तीन नवंबर को होने वाले चुनाव में श्री ट्रम्प का मुकाबला अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन के साथ होगा।

Related Articles

Back to top button