Breaking News

इस देश के नेताओं से जल्द मुलाकात कर सकते है राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

वाशिंगटन, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि तालिबान से शान्ति समझौते के बाद वह अब तालिबान के नेताओं के साथ जल्द मुलाकात कर सकते है।

श्री ट्रंप ने यहां शनिवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, “मैं भविष्य में जल्द ही तालिबान के नेताओं के साथ मुलाकात कर सकता हूं और हम उम्मीद करते है कि तालिबान अपने कहे पर खड़ा उतरेगा।”

श्री ट्रंप ने तालिबान को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर तालिबान समझौते का पालन नहीं करेगा तो अमेरिकी सैनिकों को वापस अफगानिस्तान में तैनात किया जाएगा। उन्होंने कहा, “अगर कुछ गलत हुआ तो हम इस तरह की कार्रवाई करेंगे जो आजतक किसी ने नहीं देखी होगी लेकिन उम्मीद करते है इसकी जरुरत नहीं पड़ेगी।”

अमेरिका ने कतर की राजधानी दोहा मेें तालिबान के साथ शनिवार काे बहुप्रतीक्षित शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते में कहा गया है कि अगर तालिबान अमेरिका की शर्तें मान लेता हैं तो नाटो अफगानिस्तान से अपनी सेना 14 माह के भीतर वापस बुला लेगा। इस शांति समझौते से अफगानिस्तान में करीब 19 वर्षों से जारी संघर्ष के समाप्त होने और इससे इस देश के विकास का रास्ता खुलने की उम्मीद है।