राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा,टेक्सास के प्रो-गन कानून ने 240 लोगों की जान बचाई
December 31, 2019
वाशिंगटन, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि टेक्सास के प्रो- गन कानून ने हाल ही में टेक्सास के चर्च में हुयी गोलीबारी से 240 लोगों की जान बचाई।श्री ट्रम्प ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, “ बहादुर रक्षक को छह सेकेंड में 242 श्रद्धालुओं को बचाने के लिये धन्यवाद।
टेक्सास हथियार चलाने की कानून के कारण लोगों का जीवन की रक्षा हो सकी।”उल्लेखनीय है कि अमेरिका के टेक्सास प्रांत में फोर्ट वर्थ के पास रविवार को चर्च में गोलीबारी हुई। हमलावर समेत दो लोगों की मौत हो गयी थी।
एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। घटना के बाद चर्च के सुरक्षा प्रमुख जैक विल्सन फेसबुक पर कहा कि बंदूकधारी को मार दिया गया है। बुराई को बाहर कर दिया गया है। वह और चर्च के अन्य सदस्य बुराई को सफल नहीं होने देंगे।