राष्ट्रपति लुईस अर्से ने दिये ये आदेश

ला पाज बोलिविया,राष्ट्रपति ने आदेश देते हुए कहा की आज से टीकाकरण का अभियान शुरू किया जाएगा। बोलिविया के राष्ट्रपति लुईस अर्से ने कहा है कि देश को रूस की कोरोना वायरस वैक्सीन वी की पहला खेप प्राप्त हो चुकी है तथा टीकाकरण अभियान शुक्रवार से शुरू किया जाएगा।

ब्यूनस आयर्स से वैक्सीन को लेकर गुरुवार देर रात विमान के ला पाज के ईएल अल्टो अतंरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचने पर श्री अर्से स्वागत के लिए खुद वहां मौजूद थे।

उन्होंने कहा, “हम नौ विभागों में कल से टीकाकरण शुरू करने जा रहे हैं। निश्चित रूप से इसे एक-एक कदम आगे बढ़ाया जाएगा, जो कोल्ड चेन के साथ प्रदान की जाने वाली सुविधाओं पर निर्भर करेगा। ”

उल्लेखनीय है कि बोलिविया ने दिसंबर के आखिर में रूस के साथ वैक्सीन की 52 लाख खुराक की आपूर्ति को लेकर समझौता किया था। वहीं बोलिविया ने छह जनवरी को वैक्सीन की आपातकालीन उपयोग की मंजूरी प्रदान की थी।

Related Articles

Back to top button