राष्ट्रपति किम जोंग उन को लेकर आई ये बड़ी खबर

सोल, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन के विदेश नीति सलाहकार मून चुंग-इन ने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के स्वास्थ्य को लेकर लगायी जा रही अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा है कि वह ‘जीवित और ठीक’ हैं।

सीएनएन ने चुंग-इन के हवाले से रविवार को कहा कि किम जाेंग उन ‘जीवित और ठीक’ हैं और वह इन दिनों वॉनसन क्षेत्र में रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि दक्षिण कोरिया ने इस संबंध में अभी तक कोई संदेहास्पद गतिविधि नहीं देखी है।

मीडिया में श्री किम जोंग के स्वास्थ्य के बारे में अटकलें तब शुरू हुईं जब दक्षिण कोरिया के ऑनलाइन पोर्टल डेली एनके ने दावा किया कि उत्तर कोरिया के नेता हृदय की शल्य चिकित्सा संबंधी उपचार करवा रहे हैं। कुछ सूत्रों ने तो यहां तक अटकलें लगायीं थीं कि किम का निधन हो गया है।

गौरतलब है कि किम जोंग उन 12 अप्रैल के बाद सार्वजनिक रूप से दिखाई नहीं दिये हैं। वह उत्तर कोरिया के संस्थापक किम द्वितीय संग की जयंती समारोह में भी शामिल नहीं हुए थे।

Related Articles

Back to top button