Breaking News

राष्ट्रपति की अपने स्कूली मित्रों श्रवण यादव और विद्यासागर शर्मा से हुई खास मुलाकात

कानपुर, उत्तर प्रदेश में अपने गृहनगर कानपुर के दो दिवसीय दौरे पर आये राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को अपने पुराने स्कूली मित्रों से खास मुलाकात हुई।

रविवार सुबह श्री कोविंद ने सर्किट हाउस परिसर में करीब आधा घंटा मार्निंग वाक किया और बाद में कुछ खास लोगों से

मुलाकात की।

अधिकृत सूत्रों ने बताया कि साढ़े आठ बजे से राष्ट्रपति से परिजनो, मित्रों और परिचितों से मिलने का सिलसिला शुरू हो

गया।

इस दौरान राष्ट्रपति के बड़े भाई रामस्वरूप कोविंद, प्यारेलाल समेत परिजनो ने मुलाकात की जिसके बाद उनके पुराने

स्कूली मित्र सूबेदार मेजर श्रवण कुमार यादव और विद्यासागर शर्मा भी मिलने पहुंचे।

उन्होने कहा कि कोई भी समस्या हो तो उन्हें याद करें।

इससे पहले श्री कोविंद ने छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में पूर्व छात्र सम्मेलन का उदघाटन करते हुये कहा कि

अपने पुराने घर, गांव, स्कूल, कॉलेज, सहपाठी से मिलना हमेशा सुखद होता है।

उन्होने कहा कि वर्ष में एक बार विश्वविद्यालय प्रशासन पूर्व छात्र सम्मेलन कराएं।

उसकी तारीख 30 नवंबर या अन्य किसी तारीख रखने को कहा।

कुलपति यहां से निकले पूर्व छात्रों की एक सूची तैयार करें,

उसमें पूर्व छात्रों के साथ उनके परिवारीजनों को भी जोड़ा जाए।

राष्ट्रपति कोविंद ने अपने संक्षिप्त दौरे में छात्रों को अभिभावक की तरह नसीहत दी वहीं बड़ो छोटों से कानपुर से जुड़े

संस्मरण साझा किये।

कानपुर की आबोहवा को लेकर देश के प्रथम नागरिक ने चिंता जाहिर की और इसे सुधारने के लिये अधिकारियों से

जनसहभागिता की अपील की।

खास लोगों से मुलाकात कर जल्द ही अपने गांव परौंख आने का वादा कर वायुसेना के चकेरी हवाईअ ड्डा के लिये रवाना

हुये जहां से विशेष विमान के जरिये वे दिल्ली लौट गये।