राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद 24 नवंबर को भगवान वेंकटेश्वर की पूजा करेंगे

तिरुपति, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद मंगलवार को यहां तिरुमाला मंदिर में भगवान वेंकटेश्वर की पूजा-अर्चना करेंगे। राष्ट्रपति 24 नवंबर को नयी दिल्ली से विशेष उड़ान से आंध्र प्रदेश के मंदिर शहर आ रहे हैं। वह पूर्वाह्न करीब 10.45 बजे रेनिगुंटा हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। बाद में वह सड़क मार्ग से तिरुमाला जाएंगे।

आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि श्री कोविंद पद्मावति गेस्ट हाउस में आराम करने के बाद अपराह्न लगभग 12 बजकर 40 मिनट पर भगवान वेंकटेश्वर स्वामी की पूजा-अर्चना करेंगे।

इसके बाद राष्ट्रपति अपराह्न करीब 3.15 बजे सड़क मार्ग से तिरुमाला से रेनीगुंटा हवाई अड्डे के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां से वह एक विशेष उड़ान से अहमदाबाद जायेंगे। चित्तूर जिला प्रशासन ने राष्ट्रपति के तिरुपति के दौरे को लेकर सभी आवश्यक प्रबंध कर लिए हैं।

Related Articles

Back to top button