Breaking News

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों से की ये अपील

नयी दिल्ली, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है तथा कोरोना महामारी की इस घड़ी में जरूरतमंदों की सहायता करने की अपील की है।

श्री कोविंद ने गुरुवार को ट्वीट करके कहा, “भारत और पूरे विश्व में भगवान बुद्ध के अनुयायियों को बुद्ध पूर्णिमा की बधाई। भगवान बुद्ध का संदेश हमें प्रेम, करुणा एवं मानवता की सेवा की प्रेरणा देता है।”

राष्ट्रपति ने कहा, “कोविड-19 के अभूतपूर्व संकट का सामना करने की इस घड़ी में हम भगवान बुद्ध के बताए हुए मार्ग पर चलें और जरूरतमंदों की सहायता करें।”