राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी एट होम पार्टी, ये शख्सियतें हुयी शामिल

हैदराबाद,  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने एट होम पार्टी दी। जिसमे कई नामी गिरामी शख्सियतें शामिल हुयी ।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार की शाम सिकंदराबाद के बोलारम स्थित राष्ट्रपति निलयम के खुले लॉन में एट होम पार्टी की मेजबानी की।इस पार्टी में टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के अलावा समाज के विभिन्न हिस्सों से जुड़े लोग भी मौजूद थे।

इस सलाना पार्टी के मौके पर उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, तेलंगाना एवं आंध्र प्रदेश के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन ,  तेलंगाना के गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली,  विधान परिषद के सभापति स्वामी गौड, सांसद बंडारू दत्तात्रेय और के केशव राव और कई विधायक एवं पूर्व मंत्री के अलावा मुख्य सचिव एस के जोशी भी मौजूद थे।

ऐसी परंपरा है कि राष्ट्रपति के दक्षिणी प्रवास के दौरान शहर में उनकी मौजूदगी पर एट होम, पार्टी का आयोजन किया जाता है जिसके मेजबानी खुद राष्ट्रपति करते हैं । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का चार दिवसीय दक्षिणी प्रवास सोमवार को समाप्त हो रहा है।

Related Articles

Back to top button